VIKRAM-S Launch (H)

इसरो के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से देश का पहला निजी रॉकेट ‘विक्रम-सबऑर्बिटल’ लॉन्च किया गया । मशहूर भारतीय वैज्ञानिक विक्रम साराभाई के नाम पर तैयार किया गया विक्रम-एस, हैदराबाद स्थित अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस का पहला मिशन है, जिसे 'प्रारंभ' नाम दिया गया है, यह लॉन्च एक सबऑर्बिटल मिशन है जिसमें विक्रम-एस रॉकेट द्वारा दो भारतीय और एक विदेशी पेलोड भेजे गए हैं । प्रारंभ मिशन को अंतरिक्ष प्रक्षेपण में नए युग का प्रारंभ कहा जा सकता है ।

Related Videos