New Efficient Way to Measure Quantum Entanglement (H)

भारतीय वैज्ञानिकों ने उच्च आयामी प्रणालियों में क्वांटम संलिप्तता को मापने का नया कारगर तरीका खोजा है । क्वांटम संलिप्तता एक ऐसी स्थिति है जिसमें कई कण अलग होने पर भी एक इकाई की तरह व्यवहार करते हैं इसी प्रयोग को 2022 का भौतिकी नोबेल पुरस्कार भी मिला है । भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान, रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने क्वांटम कंप्यूटिंग संस्थान, कनाडा के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इसी क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर उच्च आयामी प्रणालियों में उलझाव अथवा संलिप्तता मात्रा को मापने का एक आसान तरीका खोजा है|

Related Videos