NASA’s Apollo-15 Moon Mission (H)

नासा के अपोलो-15 मून मिशन को पचास साल पूरे हो चुके हैं । अपोलो -15 पहला ऐसा मिशन था जहां अंतरिक्ष यात्रियों ने अपोलो लूनर सरफेस ड्रिल और लूनर रोविंग व्हीकल का इस्तेमाल किया था । चंद्रमा पर इस ड्रिल का उद्देश्य सतह के नीचे की चट्टानों को देखकर उसके इतिहास का पता लगाना था। अब नासा आर्टेमिस मिशन के एक हिस्से के रूप में चंद्रमा पर वापस ड्रिल करने जा रहा है। समय के साथ तकनीक और संसाधन बदल चुके हैं। इस बार रेगोलिथ एंड आइस ड्रिल फॉर एक्सप्लोरिंग न्यू टरेन ‘ट्रिडेंट’ (TRIDENT) का उपयोग किया जाएगा ।

Related Videos