Medium-Sized Black Holes (H)

वैज्ञानिकों ने एक दुलर्भ मध्यम आकार के ब्लैक होल का पता लगाया है। ये खोज विशाल ब्लैक होल्स के बनने से जुड़े सवालों का जवाब पाने में सहायक हो सकती है । अभी तक कुछ ही मध्यवर्ती द्रव्यमान वाले ब्लैक होल्स का पता लगाया गया था जो कि 100 और 1 लाख सौर द्रव्यमान के बराबर हैं। इस श्रेणी के बीच में कोई भी वर्ग नहीं था । ब्लैक होल के दो प्रसिद्ध आकार हैं एक तरफ़ तारकीय वर्ग वाले ब्लैक होल जो हमारे सूर्य के द्रव्यमान से तीन से दस गुना बड़े हैं या फिर सुपरमैसिव ब्लैक होल जो अधिकांश आकाशगंगाओं के केंद्र में पाए जाते हैं और सूर्य के द्रव्यमान से लाखों से अरबों गुना भारी हैं।

Related Videos