Mangalyaan has contributed to another study (H)

इसरो का मंगलयान लगातार अपनी उपयोगिता साबित कर रहा है । हाल ही में मंगलयान ऑर्बिटर ने मंगल ग्रह पर दिखने वाले सफेद बादल के अध्ययन में मदद की है। मंगल ग्रह पर आमतौर पर पूछ नुमा सफेद बादल देखा जाता रहा है जिसे अर्सिया मॉन्स एलॉन्गेटेड क्लाउड कहा जाता है । मंगल के दक्षिण में मौजूद ओलिंपिस मॉन्स ज्वालामुखी के आस-पास बनने वाले इस बादल को और ज्यादा समझने के लिए वैज्ञानिक पांच अंतर्राष्ट्रीय उपग्रहों की मदद से इसका अध्ययन कर रहे हैं।

Related Videos