Lucy mission (H)

16 अक्तूबर को नासा ने अपने महत्वाकांक्षी लूसी मिशन को लॉन्च कर दिया । यूनाइटेड लांच अलायन्स के सहयोग से यह मिशन हमारे सौरमंडल के जीवाश्मों की पड़ताल के लिए लॉन्च किया गया है। भारतीय समयानुसार शाम 3.04 बजे केप-कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन, फ़्लोरिडा से एटलस-वी रॉकेट द्वारा लूसी मिशन ने बृहस्पति ग्रह की कक्षा की ओर उड़ान भरी। इस मिशन के उद्देश्य बृहस्पति की कक्षा में एक झुंड में घूम रहे क्षुद्रग्रहों के दो समूहों का अध्ययन करना है जिन्हे ट्रोजन एस्टेरॉयड कहा जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि बृहस्पति के निर्माण के दौरान ये चीज़ें बच गई थीं और इन ट्रोजन में सौरमंडल की उत्पत्ति के बारे में अहम जानकारियां छुपी हो सकती हैं ।

Related Videos