ISRO Scientist Discovered A New Exoplanet (H)

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों ने हमारे सौरमंडल से बाहर एक नए ग्रह की खोज की है। इसरो की अहमदाबाद स्थित भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला द्वारा खोजा गया यह एक्ज़ोप्लैनेट आकार में बृहस्पति ग्रह से भी 1.4 गुना बड़ा है । यह एक्ज़ोप्लैनेट 725 प्रकाश वर्ष दूर मौजूद एचडी 82139 या टीओआई 1789 के नाम के एक तारे की परिक्रमा कर रहा है। तारे के नाम पर ही इस ग्रह को टीओआई1789बी या एचडी 82139बी नाम दिया जाएगा ।

Related Videos