Gamma-Ray Burst (H)

खगोलविदों ने पहली बार एक ऐसे कम अवधि के गामा किरण विस्फोट को चिन्हित किया है जो एक तारे के अंत से जुड़ा है । ख़ास बात ये कि इस महत्वपूर्ण खोज में कई भारतीय खगोलविद भी शामिल हैं । नासा के फर्मी गामा-रे स्पेस टेलीस्कोप द्वारा देखे गए इस विस्फोट ने साबित किया है कि एक ख़त्म होता तारा शॉर्ट गामा-रे बर्स्ट भी उत्पन्न कर सकता है । वैश्विक वैज्ञानिक समूह की यह खोज सुपरनोवा जैसी घटनाओं को और बेहतर तरीके से समझने और वर्गीकृत करने में सहायक होगी ।

Related Videos