1.04 Meter Optical Telescope (H)

भारत की प्रमुख वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थानों में से एक आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान, एरीज़, है | विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के इस स्वायत्त संस्थान ने खगोल विज्ञान के क्षेत्र में भारत को महत्वपूर्ण उपलब्धियां दी हैं । इन उपलब्धियों का आधार रहे एरीज़ के उपकरणों में से एक है 1.04 मीटर ऑप्टिकल टेलीस्कोप । 1972 में स्थापित किए गए इस टेलीस्कोप ने इस साल अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं|

Related Videos