Science Time (H) - 25/03/2022

22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पानी की एक-एक बूंद बचाने का अपना आह्वान एक बार फिर से दोहराया है. कहते हैं जल ही जीवन है; जल है तो कल है. मगर क्या हम पानी की एक-एक बूंद बचाने को लेकर जागरूक हैं ? आखि़र हर भारतवासी तक स्वच्छ पेयजल की पहुंच कैसे सुनिश्चित होगी ? भारत में जल आपूर्ति और उसके प्रबंधन की क्या योजनाएं हैं ? जल जीवन मिशन से गाँवों की तस्वीर कैसे बदलने वाली है ? पानी सहेजने की विधियां क्या हैं और इस दिशा में क्या कुछ प्रयास किये जा रहे हैं ? अदृश्य संसाधन - भूजल को श्दृश्यमानश् बनाने हेतु क्या प्रयास किये जा रहे हैं ? जल-संकट क्यों है और इसका समाधान क्या है ? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं - जल-जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक, श्री संजय सिंह.

Related Videos