Science time (H) - 24/09/2021

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की ओर से जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक (GII) 2021 रैंकिंग में भारत की स्थिति में दो स्थानों का सुधार हुआ है तथा भारत 46वें स्थान पर आ गया है। आख़िर क्या है विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ? और किन मानकों का इस्तेमाल करते हुए नवाचार की रैंकिंग की जाती है ? इनोवेशन क्या है? और भारत में नवाचार को बढ़ावा देने को लेकर किस प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं ? नवाचार के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनौपचारिक वर्ग की भूमिका नगण्य रही है ...इसे किस प्रकार समावेश किया जा सकता है ? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब जानें आज के साइंस टाइम में

Related Videos