Science Time (H) - 22/10/2021

देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंचने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण अभियान को ‘‘चिंता से आश्वासन’’ की ओर यात्रा के रूप में वर्णित किया. कोरोना महामारी से सुरक्षा का सबसे उत्तम उपाय टीकाकरण अभियान कैसे जन आंदोलन बना? अब आगे क्या कुछ किया जाना बाकी है - इस पर आज 'साइंस टाइम' में विस्तृत चर्चा होगी ? इसके साथ ही बात होगी - अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा जारी वर्ल्ड एनर्जी आउटलुक रिपोर्ट की जानेंगे आर्कटिक में घटती बर्फ का प्रभाव क्या हो सकता है ? और आखिर चर्चा में क्यों है COP26 जलवायु सम्मेलन ? आज के विशेषज्ञ हैं - मेवाड़ विश्वविद्यालय, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के कुलपति, प्रो. केएस राना और हिंदुस्तान दैनिक के ब्यूरो चीफ मदन जैड़ा।

Related Videos