Science Time (H) - 15/04/2022

पीने के पानी को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए यूँ तो कई प्रकार की तकनीकें उपलब्ध हैं, मगर आजकल ख़ास तौर पर शहरी क्षेत्रों में आरओ वॉटर प्यूरीफायर का उपयोग सबसे ज्यादा हो रहा है। क्या आरओ का पानी स्वास्थ्य के लिये लाभदायक होता है ? किस प्रकार से कार्य करते हैं वॉटर प्यूरीफायर और ये कितने प्रकार के होते हैं ? पीने के पानी में टीडीएस (TDS) यानी Total Dissolved Solids क्या होता है ? WHO के अनुसार पीने वाले पानी का टीडीएस कितना होना चाहिए? आखिर किन बातों पर निर्भर करती है पानी की गुणवत्ता ? पानी साफ करने के परंपरागत तरीके क्या हैं ? इन तमाम दिलचस्प सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं - आई.आई.टी. दिल्ली के डिपार्टमेंट ऑफ़ मटीरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. बिजय पी. त्रिपाठी।

Related Videos