Science Time (H) - 08/07/2022

क्या आपने कभी ऐसे एयर-कंडीशनिंग सिस्टम की कल्पना की है, जिसे बिजली की आवश्यकता नहीं होती। ज़ाहिर बात है - आप कहेंगे - एसी और बिना बिजली के - कभी नहीं। मगर ज़रा रुकिए। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी IIT गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने एयर-कंडीशनिंग सिस्टम का सस्ता विकल्प विकसित किया है, जो बिना बिजली के भी चलता है! जी हाँ, यह 'रेडिएटिव कूलर' कोटिंग सामग्री एक ‘बिजली मुक्त’ शीतलन प्रणाली है, जिसे छतों पर लगाया जा सकता ��ै और जो दिन-रात यानी चौबीसों घंटे काम कर सकती है। इस इनोवेशन को आईओपी पब्लिशिंग, यूनाइटेड किंगडम द्वारा ‘जर्नल ऑफ फिजिक्स डी: एप्लाइड फिजिक्स’ में प्रकाशित किया गया है। जानना दिलचस्प होगा कि 'रेडिएटिव कूलर' कोटिंग सामग्री की खासियत क्या है ? आखिर कैसे काम करती है ये टेक्नोलोजी ? मौजूदा तकनीकों की तुलना में इस प्रणाली के प्रमुख लाभ क्या हैं ? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं -आईआईटी, गुवाहाटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. देबब्रत सिकदर।

Related Videos