Science Time (H) - 04/03/2022

विज्ञान संचार की चुनौतियां और संभावनाएं - राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार में उत्कृष्ट प्रयास के लिये विज्ञान संचारकों को NCSTC द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा गया. इनमें से जिन विज्ञान संचारकों ने विज्ञान संचार की चुनौतियों एवं संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किये, वे हैं - ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एन्ड टेक्नोलॉजी के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. रमेश चंद्र परिडा, विज्ञान संचारक डॉ. नरेश यादव, पंजाब यूनिवर्सिटी के पर्यावरण अध्ययन विभाग की सह प्राध्यापक डॉ. सुमन मोर और विज्ञान फिल्म निर्माता श्री जलाल उद्दीन बाबा। जानना दिलचस्प होगा कि विज्ञान को लोकप्रिय बनाने का विचार इनके मन में कैसे आया? विज्ञान लेखन में किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए ? बच्चों में विज्ञान के प्रति प्रेम जगाने को लेकर किस प्रकार के कार्य किये जा रहे हैं ? क्या है 'इको कैलेंडर'? फिल्म माध्यम का उपयोग करते हुए युवा पीढ़ी में शोध एवं नवाचार के प्रति प्रेम कैसे जगाया जा सकता है ? भारतीय भाषाओं में विज्ञान संचार की चुनौतियां और संभावनाएं क्या हैं ? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब जानने के लिये देखिये 'साइंस टाइम' का ये अंक.

Related Videos