Vigyanveer I Sign Language to Voice Translator by Shriansh Bahuguna I Inspire Award MANAK (H)

विज्ञानवीर के इस एपिसोड में बात दिल्ली के एक छात्र श्रेयांश बहुगुणा की, जिन्होंने ऐसे लोगों की मुश्किलों को समझा जो सुन और बोल नहीं सकते हैं और और ईजाद किया एक ऐसा दस्ताना जो जिसे पहनने पर ये हाथों के ज़रिये की जाने वाली बातचीत यानि साइन लैग्वेज को वॉयस में बदल सकता है जिससे ऐसे लोग भी अपनी बात दूसरों तक पहुंचा सकते हैं जो खुद बोल नहीं सकते। इस नवाचार के लिए श्रेयांश को सम्मानित किया गया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित इंस्पायर अवॉर्ड्स मानक से

Related Videos