Vigyanveer I Mini Portable Fridge by Anuj Navnath Lonkar I Inspire Award MANAK (H)

विज्ञानवीर के इस एपिसोड में बात, महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले छात्र अनुज नवनाथ लोंकर की, जिन्होंने बनाया एक ऐसा मिनी पोर्टेबल फ्रिज जो आकार में इतना छोटा है कि इसे आसानी से कहीं पर भी ले जाया जा सकता है। इस फ्रिज से खानेपीने की चीज़ों को ही नहीं ठंडा नहीं कर सकते बल्कि इसे ज़रूरी दवाओं को भी दूर-दराज़ के इलाकों तक ले जाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस नवाचार के लिए अनुज को सम्मानित किया गया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित इंस्पायर अवॉर्ड्स मानक से

Related Videos