Budge Budge (H)

सन् 1897 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में भारत के ज्ञान का परचम लहराने के बाद स्वामी विवेकानंद हुगली नदी के तट पर बसे बज बज के बेली घाट पर उतरे थे। आज बज बज में बंदरगाह के अलावा तेल कंपनियों के कई गोदाम हैं। अन्य जगहों की तरह हुगली नदी यहां भी प्रदूषण से ग्रसित है। इसकी सफाई के लिए नमामि गंगे अभियान के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवर नेटवर्क बनाया जा रहा है और साथ ही घाटों का नवीनीकरण भी किया जा रहा है।

Related Videos