Toilet for Covid Patients (H)

कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है यही साबित किया है भोपाल की एक छात्रा ने । फ़ैशन टेक्नोलॉजी में स्नातक कर रही इस छात्रा ने कोविड-19 से ग्रस्त रोगियों की परेशानी को देखते हुए एक मोबाइल टॉयलेट तैयार कर डाला । जिससे मरीज़ों को इलाज के दौरान नित्य कर्म में होने वाली असुविधा से निजात मिल सकती है। ये टॉयलेट अन्य मरीज़ों के साथ साथ घर पर बुजुर्गों की देखभाल में भी काम आ सकता है।

Related Videos