Sehat Ki Baat: How to avoid the havoc of Omicron? - (H)

दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई शहरों में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. कुछ लोगों का मानना है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. सरकार द्वारा ज़रूरी एवं एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. राहत की बात ये है कि ओमिक्रॉन संक्रमित आसानी से रिकवर भी हो रहे हैं. कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने जब से भारत में दस्तक दी है, लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं -डेल्टा की तुलना में कितना खतरनाक है 'ओमिक्रॉन'? किन लक्षणों से ओमिक्रॉन की आहट का पता चलता है ? ओमिक्रॉन को पकड़ने का टेस्ट क्या है? और सबसे अहम सवाल कि कैसे बचें ओमिक्रॉन के कहर से ? क्या ओमिक्रॉन के साथ कोरोना खत्म हो जाएगा? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं - अमेरिका के प्रसिद्द इम्म्यूनोलॉजिस्ट डॉ. लोकेश एडारा, हैदराबाद के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. द्वारका नाथ रेड्डी, बीएलके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, दिल्ली के ह्रदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र और एम्स नयी दिल्ली के कार्डियक सर्जरी विभाग के डॉ. वी. देवगौडू।

Related Videos