Science and Technology in 2021

वैज्ञानिक उपलब्धियां 2021 21वीं सदी पूरी तरह विज्ञान और प्रौद्योगिकी का है. ज़ाहिर है, इस वैज्ञानिक युग में किसी भी देश की उन्नति एवं प्रगति को मापने का पैमाना भी विज्ञान ही है. इस कसौटी पर जब हम वर्ष 2021 की वैज्ञानिक उपलब्धियों को परखते हैं, तो अंतरिक्ष में लम्बी छलांग लगाने से लेकर समुद्र की गहराइयों में गोते लगाने का वैज्ञानिक प्रयास सामने दिखता है. 2021 में अंतरिक्ष ने किन मौकों पर सुर्खियां बटोरीं ? अप्रत्याशित कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने में भारत ने किस प्रकार का वैज्ञानिक शौर्य दिखाया ?मलेरिया की कौन सी पहली वैक्सीन है, जिसे WHO ने मान्यता दी ? इस साल जलवायु शिखर सम्मेलन में क्या कुछ तय किया गया और इसमें भारत की भूमिका कैसी रही ? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं - 'दैनिक हिंदुस्तान' के ब्यूरो चीफ श्री मदन जैड़ा और 'द ट्रिब्यून' की ब्यूरो चीफ अदिति टंडन।

Related Videos