Intranasal COVID-19 Vaccine (H)

जैव प्रौद्योगिकी विभाग और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद के सहयोग से भारत बायोटेक द्वारा विकसित पहले नाक द्वारा दिए जाने वाले टीके को दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए नियामक की मंजूरी दी गई है। भारत बायोटेक का इंट्रानैसल वैक्सीन भारत में मानव नैदानिक परीक्षणों से गुजरने वाला अपनी तरह का पहला कोविड-19 जैब है। बीबीवी 154 नाम का यह टीका नाक से दिए जाने योग्य है

Related Videos