International Day of Yoga was celebrated at Vigyan Prasar (H)

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत कार्यरत संस्थान विज्ञान प्रसार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का आयोजन नोयडा स्थित राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र में किया गया। विज्ञान प्रसार द्वारा आयोजित योग शिविर में कार्यालय के समस्त कर्मियों ने इस अवसर पर योग और आसान किए। दो योग विशेषज्ञों ने इस अवसर पर सभी को योग और प्राणायाम के लाभ बताए। विज्ञान प्रसार के निदेशक महोदय ने कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर योग प्रशिक्षकों को विज्ञान प्रसार द्वारा प्रकाशित पुस्तकें उपहार स्वरूप दी। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, अर्धचक्रासन, सहित विभिन्न आसान किए गए। प्राणायामों में कपालभात्ति, अनुलोम-विलोम, भाम्ररी प्राणायाम किए गए। योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य निधि है। आधुनिक विज्ञान के परिपेक्ष्य में भी योग कई कसौटियों पर खरा उतरा है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा योग पर आधारित साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ योगा एंड मेडिटेशन यानी सत्यम परियोजना चलायी जा रही है। इसी प्रकार अनेक शोधों द्वारा आधुनिक विज्ञान की नज़र से योग और स्वास्थ्य के संबंधों को समझने में सफलता मिली है। कार्यक्रम का संचालन मानवर्धन कंठ द्वारा किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का समन्वय श्री सचिन सी नरवडिया, वैज्ञानिक सी विप्र द्वारा किया गया।

Related Videos